background

School Rules & Regulation

श्री आदर्श इंटर कॉलेज रसूलपुर चौराहा जाजमपट्टी मथुरा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहायता प्राप्त हिंदी माध्यम द्वारा सह-शिक्षा  प्रदान करने वाला विद्यालय है। जिसको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा आज यह विद्यालय कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को मूल्यपरक शिक्षा प्रदान कर रहा है ।इसकी स्थापना सन ..1960..ई....में श्री निहाल सिंह पचैंया (मगोर्रा ) श्री महेंद्र सिंह (रसूलपुर ) श्री बहादुर सिंह ( रसूलपुर)  श्री जोरावर सिंह प्रधान (रसूलपुर)

 श्री रौतान सिंह ( सौनोंठ ) एवं श्री केशव देव शुक्ला (कोसी खुर्द) के अथक प्रयासों से की गई|

प्रारंभ में दो कमरे तथा टिनशेड में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं का संचालन प्रधानाध्यापक श्री राम गोपाल गोस्वामी जी की देखरेख में शुरू हुआ | प्रबंध की समिति के प्रथम प्रबंधक श्री केशव देव शुक्ला जी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों का ही परिणाम रहा कि सन ...1963..... में विद्यालय में कक्षा 8 तक की कक्षाओं का संचालन भी कुशलतापूर्वक शुरू हो गया|

प्रबंध समिति के द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास तथा  समाज के अभूतपूर्व सहयोग का नतीजा यह रहा कि स्थापना के महज 3 वर्षो के अंदर अब विद्यालय के पास 5 पक्के कक्षा- कक्ष हो चुके थे।

सन..1965... में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद , प्रयागराज द्वारा कक्षा 10 तक की कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की गई।

अब तक विद्यालय में लगभग 500 विद्यार्थियों के अध्यापन के लिए पर्याप्त विद्यालय भवन का निर्माण हो चुका था।

सन 1975 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय के कुशल और प्रभावी संचालन हेतु आर्थिक सहायता (ऐड) प्रदान करना शुरू किया गया जो आज भी अनवरत अनवरत रूप से जारी है

सन 1998 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ,प्रयागराज  द्वारा कक्षा 11 व 12 (कला संकाय ) की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत प्रदान की गई।

सन 2000 में 11 यूपी बटालियन एनसीसी मथुरा द्वारा विद्यालय में एनसीसी के प्रशिक्षण हेतु अपनी उप इकाई 3/ 11 यूपी एनसीसी कंपनी का गठन किया गया|

 तब से  हजारों की संख्या में विद्यार्थी एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की सीमाओं की सुरक्षा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। सन ....1965. में लगाया गया श्री आदर्श प्राथमिक विद्यालय नामक पौधा आज श्री आदर्श इंटर कॉलेज के रूप में वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है, और निरंतर समाज के उत्थान के पुण्य कार्य में वर्तमान प्रबंधक श्री चंद्रवीर सिंह एडवोकेट के निर्देशन में तथा प्रधानाचार्य श्री कुंवर सिंह के कुशल नेतृत्व में अपना अहम योगदान प्रदान कर रहा है।