background

Manager Message

जब सन .1960...  में श्री आदर्श इंटर कॉलेज की स्थापना की गई तो ग्रामीण विद्यार्थियों को बिना भेदभाव उच्च गुणवत्ता युक्त मूल्यपरक शिक्षा प्रदान कर उन्हें सशक्त तथा  अग्रणी बनाने का एक दूरदर्शी प्रयास था।

हमारा सदैव से ही यह उद्देश्य रहा है कि जब कोई विद्यार्थी अंततः  हमारी संस्था से बाहर निकल कर जाए तो उसे न केवल अपने विषयों का पूर्ण ज्ञान हो , बल्कि एक पूर्ण व्यक्तित्व का स्वामी और उच्च मूल्यों का भान हो ।

हमारे विद्यालय के पूर्व छात्रों की एक बड़ी संख्या की उपलब्धियां हमें कोई संकेत देती हैं कि हम विनम्रता पूर्वक कह सकते हैं कि हम अपने उद्देश्य को पूरा करने में काफी हद तक सफल हुए हैं

हम विश्वास दिलाते हैं कि विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है

चंद्रवीर सिंह एडवोकेट            

प्रबंधक